यूपी के गाजियाबाद मेें खाने का कुछ सामान चुराने के शक मेें एक बच्चे को दुकानदार ने बेरहमी से पीटा, तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में भीड़ नेे दो युवकों को चोर समझकर बीच सड़क पर निरवस्त्र कर बुरी तरह पीटा । यह दोनों युवक एक शादी समारोह में बतौर वेटर काम कर रहे थे। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भी स्कूली छात्रों ने जमकर कोहराम मचाया। बताया जा रहा है कि एक युवक और एक छात्र के बीच झगड़े को लेकर यह विवाद बढ़ा।