जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. दिल्ली से लेकर राजस्थान तक लोग सड़क पर उतरे और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए. लोगों ने आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग की. जम्मू -कश्मीर के कठुआ में सैंकड़ों लोग सड़क पर उतरे और हाथों में तिरंगा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शन में ज्यादातर महिलाएं और युवा शामिल थे.