पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत से पूरा देश आहत और आक्रोशित है. आतंकियों की कायराना हरकत के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोग सड़क पर उतरे और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की और पाकिस्तान का पुतला फूंका. न्यूज नेशन की टीम ने भी पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि गुरूवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में 40 जवान शहीद हो गए.