सूत्रों की मानें तो पुलवामा में एनकाउंटर के बाद जैश के आतंकियों ने अपने अड्डे छोड़े दिए हैं। आतंकी अपने अड्डे छोड़ रिहाईशी इलाकों में घुस गए हैं। बता दें 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय सेना के जवानों पर हमाला किया। इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए हैं।