राफेल को लेकर सियासी संग्राम अपनी चरण सीमा पर है। एक तरफ राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। वहीं बुधवार को राफेल मामले में CAG की रिपोर्ट को सदन में पेश किया गया है। इस रिपोर्ट में NDA का सौदा 2.86 फिसदी सस्ता दिखाया गया है। वहीं रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय की तरफ से प्राइस का जिक्र नहीं किया गया है।