पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से विमान के जरिए पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. यहां भारत माता के इन सपूतों को पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत अन्य राजनेताओं ने आखिरी श्रद्धांजलि दी. शहीदों के पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे थे। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने एक एक कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के प्रमुख, मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उपस्थित थे.