सेना का एक विमान पुलवामा में घृणित आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के पार्थिव शरीर को लेकर शुक्रवार शाम यहां पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि जब पार्थिव शरीर लाये गये तो उस समय इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टेक्नीकल क्षेत्र में गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे. यहां भारत माता के इन सपूतों को पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत अन्य राजनेताओं ने आखिरी श्रद्धांजलि दी.