पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर चौतरफा चढ़ाई शुरू कर दी है। वहीं पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ बेदह गुस्सा है। गुजरात में एक टाइल्स बनाने वाली कंपनी ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जाहिर करने के लिए पाकिस्तान मुर्दाबाद की टाइल्स बनाई हैं। इन टाइल्स को सार्वजनिक शौचालयों में इस्तेमाल किया जाएगा ।