जयपुर में जारी तनाव के बीच 10 थाना क्षेत्रों में धारा 144 की अवधि बढ़ा दी गई है जिसके बाद इन थानों में 21 अगस्त धारा 144 लागू रहेगी. गौरतलब है कि 12 अगस्त ईद की रात से लगातार तीन रात पथराव की घटनाएं हुई थी जिसमें करीब 30 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद करीब 5 दिनों तक 15 थाना क्षेत्रों में नेट बंद रहा. इस मामले में 70 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इससे पहले बताया गया था कि इन थानों में धारा 144 तब तक लागू रहेगी जब तक पूरी तरह से स्थिति शांतिपूर्ण हो जाए. तनाव को देखते हुए वॉल सिटी में करीब 3000 पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.