INX मीडिया केस में करीब 27 घंटे से फरार चल रहे पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम बुधवार रात कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए. यहां उन्होंने अपनी बात रखी. इसके तुरंत बाद वह निकल गए. हालांकि सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई. यहां कांग्रेस नेताओं ने दरवाजे बंद कर लिए. पी चिदंबरम के साथ कांग्रेस के 9 बड़े नेता मौजूद रहे. वहां ड्रामा होता रहा और इस बीच पी चिदंबरम अपने घर पहुंच गए.