देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है जिसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई थी. इस बैठक में संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि रविवार शाम को 6 बजे लगभग 8.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसी वजह से जो स्थिति उत्पन्न है सकती है उसे लेकर बैठक हुई. उन्होंने बताया, इस बैठक में राहत कार्यों की समीक्षा की गई.