सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऊं की ध्वनी सुनकर एक बच्चा रोते हुए शांत हो जाता है। बच्चे को रोता देखा पिता सारे जतन आजमा है, लेकिन बच्चा चुप नहीं होता। वहीं ऊं की ध्यवी सुन्ने के बाद वह बच्चा चुप हो जाता है।