पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को CBI ने 21 अगस्त (बुधवार) की रात को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार की सुबह CBI ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को स्पेशल कोर्ट में पेश किया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से करीब डेढ़ घंटे तक बहस हुई. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें रखीं जबकि CBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. थोड़ी देर बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड में रखा जाए. इसके साथ ही कोर्ट ने यह आदेश भी दिया कि चिदंबरम के परिवार और उनके वकील हर दिन चिदंबरम से 30 मिनट की मुलाकात कर सकते हैं.