मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने जीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार-मंगलवार को राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिंड, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, सीहोर, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन में भारी बरसात होने की संभावना जाहिर की थी। जिसका असर भी अब इन इलाकों पर दिखाई देने लगा है.