पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान इमरान खान लगातार कश्मीर मद्दे पर अपना दुखड़ा रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. इमरान खान ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कुछ भी नया नहीं बोला उन्होंने भारत को कश्मीर मुद्दे पर परमाणु हथियार की गीदड़भभकी देते हुए कहा, दोनों देश परमाणु संपन्न हम कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाएंगे हमने कश्मीर के मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया है.