वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का चयन 4 सितंबर को होने की उम्मीद है. बुधवार को खबर आई थी कि धोनी का सेलेक्शन इस सीरीज के लिए नहीं होगा. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है. एक अंग्रेजी बेवसाइट के मुताबिक धोनी ने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.