आज जब विंग कमांडर अभिनंदन चक्रव्यू भेदते हुए पाकिस्तान पहुंचे तो सारथी रुपी भारतीय सरकार मौजूद थी. और अभिनंदन को वापस ले आए. ये है नया भारत. न्यूज़ नेशन पर देखिए Live शौर्य सम्मेलन. वीरों से सुनिए उनकी गाथा. एयर वाइस मार्शल(रिटा) अशोक शर्मा ने कहा आने वाले समय में भारत की युद्ध की जो क्षमता है ये भारत को एक नई ऊचाई पर ले जाएंगा. लड़ाकू विमान F16 जैसे हाईली टेक्निकल एयरक्राफ्ट को एक 60 साल पूराने जहाज से मार गिराना ये छोटी बात नहीं है. देखिए VIDEO