उत्तर प्रदेश की सरकार जहां अपराधियों पर शिकंजा कसने की बात कर रही है। वहीं अपराधी कानून और सरकार को अपने पैरों तले रोंदने में जरा भी परहेज नहीं करते नजर आ रहे है। दरअसल लखनऊ के चार बाग में चेकिंग को दौरान बदमाशों ने सिपाही को ही अपनी गोली का निशाना बना दिया।