दिल्ली के यमुना बैंक के फ्लाईओवर के पास एक दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया था. यहां एक चलती कार में आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल है. इस हादसे में महिला का पति किसी तरह अपनी एक बेटी को बचाने में कामयाब हो गया.लेकिन अब इस आग कांड ने दूसरा मोड़ ले लिया है। युवती के परिवार वालों का आरोप है कि यह हादसा नहीं साजिश है।