जब पचास- पचास कोस दूर गांव में बच्चा रोता है तो मां कहती है कि बेटे सो जा नहीं तो गब्बर सिंह आ जाएगा. ये सिर्फ फिल्म का डॉयलाग नहीं बल्कि असल ज़िंदगी में भी लोग गब्बर के नाम से डरते थे.ये वो डाकू जिसके नाम से पूरा चंबल कांपता था. जिसने जाने कितने लोगों के नाक काट डाले, कभी रोटी के लिए, कभी दूध के लिए, कभी नाक काट-काट कर शितला माता को चढ़ाने के लिए एक ऐसी सनक जो नकटो की फौज खड़ी कर दी. देखिए VIDEO