अमित शाह आज गांधीनगर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विजय मुहूर्त में 12 बजकर 39 मिनट पर नामांकन भरेंगे. अमित शाह नामांकन से पहले अहमदाबाद में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद अमित शाह का भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा. अमित शाह का चार किलोमीटर लंबा रोड शो अहमदाबाद के सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होगा और यह घाटलोडिया इलाके में पाटीदार चौक पर संपन्न होगा।रोड शो में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, मनसुख मांडविया, हरिभाई चौधरी के अलावा गांधीनगर और अहमदाबाद के सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता भी शामिल होंगे