लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का सोमवार को दूसरा दिन है। आज व्रती महिलाएं दिनभर उपवास रखेंगी और शाम को 'खरना' होगा। सूर्यास्त के बाद गुड़-दूध की खीर बनेगी और रोटी बनाकर प्रसाद स्वरूप भगवान सूर्य की पूजा करके उन्हें भोग लगाया जाएगा।