लगातार 7 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद भले ही भारत का विजय रथ रुक गया हो लेकिन विराट कोहली की अगुआई में टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रविवार को सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ और सिर्फ जीत के इरादे से उतरेगी. विराट कोहली अपने गेंदबाजों से एक और जानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे ताकि तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर हार से बचा जा सके.