अयोध्या में दिवाली से एक दिन पहले दीपोत्सव कार्यक्रम में 3 लाख मिट्टी के दीये जलाने का विश्व रिकॉर्ड बना. सरयू नदी के तट पर 3,01,152 दीये जलाकर अयोध्या दीपोत्सव 2018 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. अधिकारियों ने कहा कि सरयू तट पर कुल 3,01,152 दीये जलाए गए और नदी के घाट का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स' में दर्ज हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला ने पवित्र नदी की आरती की और लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. 'राम की पैड़ी' को बैंगनी, लाल और पीले रंग से सजाया गया और भगवान राम के जीवन पर आधारित लेसर शो का प्रदर्शन किया गया.