जम्मू-कश्मीर के शोपियन जिले में साफनगरी के पास मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए. पुलिस ने जानकारी दी कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है. आतंकियों की पहचान मोहम्मद इदरीस सुल्तान और आमिर हुसैन रैदर के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे. पुलिस अधिकारी ने कहा आतंकियों के पास से कई खतरनाक हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.