उत्तर प्रदेश में पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल तो उठे ही लेकिन अब सरकार के अपराध में लगाम में कमी के दावे की भी पोल खुल रही है. सरकार ने दावा किया है कि 2017 के मुकाबले 2018 में अपराध कम हुआ है. हाल ही में मेरठ में एक युवती पर एसिड अटैक का गंभीर मामला सामने आया है. यूपी पुलिस ऑपरेशन क्लीन के तहत एनकाउंटर तो कर रही है लेकिन विपक्ष इसे सत्ताधारी पार्टी की चालबाजी भी बता रही है. देखिए यूपी के अपराध पर यह बड़ी बहस.