केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार (59) का बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में सोमवार तड़के निधन हो गया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि अनंत कुमार के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने शोक जताया है. बेंगलुरू दक्षिण से सांसद रहे अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई 1959 को हुआ था. वह 1996 से लगातार छह बार लोकसभा के सांसद रहे. अमेरिका से 21 अक्टूबर को लौटने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था, जिसके तीन सप्ताह बाद उनका यहां निधन हो गया।