प्रयागराज में हो रहे अर्द्धकुंभ से बड़ी खबर आ रही है। यहां गैस सिलेंडर फटने से दिगंबर अखाड़े के शिविर में आग लग गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि थोड़ी ही देर में आग को बुझा लिया गया है, लेकिन इस दौरान दर्जन भर टेंट को नुकसान पहुंचा है. एक टेंट में आग लगने के बाद यह तेजी से फैलने लगी. आग लगने की सूचना पर तुरंत ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया.