फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह शनिवार की शाम देहरादून पहुंची जहां उन्होंने जमीन की विवाद को लेकर पुलिस से शिकायत की. अमृता सिंह ने कहा कि उनके मामा की देहरादून में करोड़ो रुपये की जमीन है जिस पर भू-माफिया की नजर है, वो इस पर कब्जा कर सकते हैं. बता दें कि अमृता सिंह के मामा मधुसूदन का हाल ही में निधन हो गया था. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.