डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 17 साल पुराने इस हत्याकांड मामले में अदालत ने राम रहीम के अलावा तीन अन्य दोषियों निर्मल सिंह, कुलदीप सिंह और किशन लाल को उम्रकैद की सजा सुनाई और सभी पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.