जिस बेड पर आप सो रहे हैं और उसके अंदर कोई शव पड़ा हो... ये सोचकर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन ये सच है। गुरुग्राम से एक ऐसी ही वारदात सामने आई है। यहां के सेक्टर 46 के एक घर में बेड के अंदर महिला की लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी के घर में लाश छिपाई गई थी। लोगों की इसकी जानकारी तब हुई, जब कमरे से दुर्गंध आने लगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।