दिल्ली में स्वाइन फ्लू का अटैक... राजधानी में तेजी से पैर पसार रहा है H-1N1 वायरस। 15 दिन में स्वाइन फ्लू के 168 मरीज सामने आए। राजधानी के लोगों की सेहत खतरे से दो-चार हो रही है। यहां के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की दिनों-दिन तादाद बढ़ रही है। इंट्रीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस यानि IDSP के मुताबिक, 1 से 13 जनवरी के बीच दिल्ली में 168 लोग स्वाइन फ्लू की वजह से बीमार पड़े हैं, जबकि पूरे देश में स्वाइन फ्लू की वजह से कुल 1694 लोग बीमार हुए हैं।