पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विपक्षी दलों की रैली में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार ने किसी को नहीं छोड़ा है, नौजवानों की नौकरी छीन ली है, संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है, मोदी सरकार का अंतिम दिन आ चुका है. अब बीजेपी के लिए अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं.' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों को भी बदनाम कर दिया है. देखिए ममता का भाषण.