इराक में आतंकी संगठन आइएस द्वारा मारे गए 39 भारतीयों में से 38 के अवशेषों के साथ आज विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह भारत आ गए हैं। अमृतसर पहुंचकर वीके सिंह ने कहा, 'यह कोई फुटबॉल का खेल नहीं है, राज्य और केंद्र सरकार दोनों संवेदनशील है, विदेश मंत्रालय ने पीड़ित परिवार से सदस्यों का विवरण देने को कहा था, जैसी जिसकी योग्यता होगी उसके आधार पर नौकरी आदि दी जाएगी। हम मामले की समीक्षा करेंगे।'