जनरल विजय कुमार सिंह, भारतीय सेना को 26वें थल-सेनाध्यक्ष थे। वर्तमान में वह गाज़ियाबाद से बीजेपी के सांसद है तथा नरेंद्र मोदी सरकार में उत्तर-पूर्वी भारत से संबंधित मामलों के राज्यमंत्री हैं। जनरल के पद तक पहुँचने वाले वे पहले प्रशिक्षित कमांडो हैं और वह एसे प्रथम भारतीय सेना प्रमुख हैं जो सरकार को न्यायालय तक लेकर गये।