बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में यौन शोषण के मामले की चिकित्सकीय पुष्टि होने के बाद बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। विपक्ष, सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहा है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर आरोपियों के बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपियों को सरकार संरक्षण दे रही है।
इतना ही नहीं यहां रहने वाली बच्चियों का कहना है कि उनके एक साथी की हत्या कर शेल्टर में ही कहीं दफ़्न कर दिया गया है। जिसके बाद से पुलिस लगातार बालिका गृह में खुदाई का काम करवा रही है।