मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत जोर पकड़ने लगी है. अब यह उपचुनाव भारत और पाकिस्तान के बीच की लड़ाई में तब्दील हो गया है. इसमें देशभक्ति के नाम पर राजनीति शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद ऐसा लगने लगा है कि यह उपचुनाव बीजेपी पाकिस्तान के भरोसे ही जीतना चाहती है. गोपाल भार्गव ने खुद कहा है कि यह चुनाव दो दलों के बीच नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला है.