उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये है। रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्या ने 466 अंकों के साथ इस परीक्षा में टॉप किया है।
एक बार फिर लड़को के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मार ली है। 12वीं की परीक्षा में 72.27 फीसदी लड़कों और 78.81 छात्राओं परीक्षा पास की है।
वहीं हाईस्कूल में इस बार इलाहाबाद के बृज बिहारी स्कूल की अंजलि वर्मा ने बाजी मारी है। उन्होंने 578 अंक पाकर 10वीं में टॉप किया है। 10वीं की परीक्षा में 75.16 छात्र पास हुए हैं।