आज एक तरफ पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मना रहा है और दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में उस 'अस्त्र' को रिसिव करने गए हैं जिसके आने से भारत के दुश्मन डर के कांपेंगे. राजनाथ सिंह (Rajnath singh) फ्रांसीसी लड़ाकू विमान 'राफेल' (Rafale) को रिसिव करने गए हैं. इतना ही नहीं आज वायुसेना अपना 87वां 'वायुसेना दिवस' भी मना रहा है.