बुराड़ी में 11 सामूहिक मौतों के मामले में अभी तक कई बातें सामने आ चुकी हैं। पुलिस धर्मांधता का हवाला देकर इसे आत्महत्या बता रही है, लेकिन मृतकों का परिवार इस बात को सिरे से खारिज कर रहा है।
इस बीच उस रजिस्टर के कुछ पन्ने सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि इसमें सभी मौतों का राज छिपा है। सूत्रों की मानें तो घर में दो नहीं, बल्कि कई रजिस्टर मिले हैं, जिनमें लिखी बातें इशारा कर रही हैं कि परिवार के शख्स तंत्र-मंत्र और धर्मांध का शिकार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक ललित के पिता भोपाल दास भाटिया की 2007 में मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि ललित अपने पिता की आत्मा के संपर्क में था। वह उसके सपने में आते थे।