दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार से जारी भारी बारिश के बाद से मौसम सुहावना बना हुआ है।
लगातार हो रही बारिश से दिल्ली और आस-पास के इलाकों का तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
हालांकि लगातार हो रही बारिश ने गर्मी और उमस से राहत तो दे दी लेकिन जलभराव की समस्या ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है। पूरे उत्तर भारत में लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।। दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह जाम लगने की घटना सामने आ रही है।