दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक सीसीटीवी फुटेज का खुलासा किया। इस फुटेज में चुंडावत परिवार की दो महिलाएं घर के अंदर स्टूल ले जाती दिख रही हैं। अब यह पड़ताल की जा रही है कि 'सामूहिक आत्महत्या' से पहले ये स्टूल कहां से लाए गए। सूत्रों के मुताबिक, पूरा परिवार पिछले 10 दिनों से मास सुसाइड की तैयारी कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने 2 महीने के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।