विभिन्न मांगों को लेकर शुरू हुआ दुग्ध उत्पादक किसानों का प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है। इस वजह से महाराष्ट्र के बड़े और छोटे शहरों में दूध की आपूर्ति प्रभावित हुई है। बता दें कि सोमवार को मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक और अन्य प्रमुख शहरों के लिए जा रहे दूध के टैंकरों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया था।