बिहार के कई हिस्से पिछले कुछ महीने से मौसम की मार झेल रहे हैं. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव की आशंका जताई है. विभाग ने पटना समेत मध्य बिहार के तमाम जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे के भीतर बारिश हो सकती है विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक पटना, बेगूसराय, खगड़िया, वैशाली और समस्तीपुर में बारिश होगी. आने वाले दो दिनों में मध्यम और हल्की बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने इस अलर्ट को लेकर सरकार को भी सूचना दे दी है. वहीं, विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है.