छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में मेयर चुनाव में जनता की सीधी भागीदारी खत्म होने जा रही है. मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों में से ही किया जाएगा. इस पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उपसमिति बनाई है. समिति इस बात पर विचार कर रही है कि महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से कराया जाए. मंगलवाल तक समिति अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी.