NRC को लेकर RSS का बड़ा बयान सामने आया है. संघ सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी ने कहा है कि पूरे देश में एनआरसी लागू करने की जरुरत है. असम के बाद पूरे देश में NRC लागू की जानी चाहिए. एनआरसी का प्रयोग अभी केवल असम राज्य में हुआ है, अब पूरे देश में इसका प्रयोग होना चाहिए. सरकार योजना बनाए तो, इसे देशभर में लागू करना चाहिए.