पाकिस्तान इन दिनों बौखलाया हुआ है. कहीं इमरान खान के डार्क ग्रे लिस्ट में जाने की नौबत आ रही है, तो कहीं बाजवा की सीक्रेट आर्मी का पर्दाफाश हो रहा है. आज खलनायक की स्पेशल रिपोर्ट में देखिए कैसे हिंदुस्तान की तबाही के लिए बाजवा ने अपनी सीक्रेट आर्मी बना ली है. हर पाकिस्तानी के हाथ में बंदूक थमा दी गई है. एक लाइसेंस पर 10 10 गन रखने की छूट दी गई है. देखिेए क्या है बाजवा की सीक्रेट आर्मी के नापाक इरादे.