दिल्ली में एक बार फिर से ऑड इवन स्कीन लागू होने जा रही है. 4 नवंबर से ऑड इवन स्कीम लागू होते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कौन सी गाड़ी को रियायत दी है और कौन सी नहीं. ऑड इवन स्कीम में दो व्हीलर वालों को छूट दी गई है. रविवार को ऑड इवन लागू नही होगा. वहीं CNG, दूसरे राज्य की गाड़ियों को छूट नहीं मिलेगी. दिल्ली सरकार ने इस बार ऑड इवन पर नियम कड़े कर दिए है. नियम तोड़ने वालों को 4 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.