पाकिस्तान को आतंकीस्तान कहना गलत नही होगा. सीमापार सीजफायर का उल्लंघन करती पाकिस्तान की अब नई साजिश का खुलासा हो गया है. पाक अपने आतंकियों को न्यूकिलर वॉर की ट्रेनिंग दे रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीन की फंडिंग और तकनीक से आतंकियों को न्यूकिलर वॉर की ट्रेनिंग मिल रही है. पीओके में पाकिस्तानी फौज पाक नागरिकों पर जुल्म ढाती नजर आ रही है.