दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी बगदादी मारा जा चुका है. सवाल उठता है कि बगदादी के ठिकाने के बारे में आखिर किसने जानकारी दी थी जिसे अब पौने 2 अरब का इनाम दिया जाएगा. आतंक का दूसरा नाम बगदादी की मौत के 24 घंटे बाद अब विवाद पैदा हो गया है आखिर किसने बगदादी की मुखबिरी की थी.